Iran News: इस्लामिक मुल्क ईरान (Iran) में दो लोगों को फांसी दे दी गई. इनमें से एक व्यक्ति पर कुरान जलाने और दूसरे पर पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad) का अपमान करने का आरोप था. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए लोगों के नाम सदरोल्लाह फ़ज़ेली ज़ारेई (Sadrollah Fazeli Zarei) और युसेफ मेहरदाद (Yusef Mehrdad) थे. उनमें से फ़ज़ेली ज़रेई को इस्लाम के पवित्र ग्रंथ ‘कुरान’ को जलाने एवं पैगंबर मोहम्मद और उनकी मां की बदनामी करने का दोषी माना गया था.
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest