माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा के मैसेज बेस्ड नए ऐप थ्रेड्स (Threads) को लेकर उस पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी है। सेमाफोर ने एक पत्र के हवाले से बताया कि ट्विटर के एक वकील ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को लिखे पत्र में ट्विटर के कारोबारी रहस्यों का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
ट्विटर का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील एलेक्स स्पिरो ने बुधवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए थ्रेड्स के रूप में एक ‘नकलची’ ऐप बनाया है।
स्पिरो ने कहा, “इस मामले में ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को लागू करने का इरादा रखती है। अन्याय से राहत पाने के लिए कंपनी दीवानी उपायों का इस्तेमाल करेगी।”
ट्विटर के वकील ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र को एक ‘औपचारिक नोटिस’ बताते हुए कहा है कि संभावित कानूनी विवाद में यह प्रासंगिक दस्तावेज होगा।
मेटा ने बुधवार रात को मैसेज बेस्ड ऐप थ्रेड्स को पेश किया था और कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया। इस ऐप का विकास मेटा की इंस्टाग्राम टीम ने किया है और इसे ट्विटर की बादशाहत को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
ट्विटर के वकील की तरफ से दी गई कानूनी कार्यवाही की धमकी पर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, “थ्रेड्स के डेवलपमेंट से जुड़ी हुई टीम का कोई भी सदस्य ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है। ये दावा सही नहीं है।”
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए एसोसिएटेड प्रेस ने Twitter और स्पिरो दोनों से संपर्क करने की कोशिश की। इस पर ट्विटर ने बस एक इमोजी के साथ जवाबी ईमेल भेजा है। कंपनी आम तौर पर संवाददाताओं के ईमेल का यही ऑटो रिप्लाई देती है।
हालांकि ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने मेटा पर कानूनी कार्यवाही की संभावना को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन उन्होंने थ्रेड्स को पेश किए जाने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, “हमारी अक्सर नकल की जाती है… लेकिन ट्विटर समुदाय को कभी भी दोहराया नहीं जा सकता है।”
मेटा के नए ऐप थ्रेड्स को लेकर निजी आंकड़ों से संबंधित कुछ चिंताएं भी जताई जा रही हैं। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में थ्रेड्स को पेश किया जा चुका है लेकिन यूरोपीय संघ ने अपने सख्त डेटा सुरक्षा नियमों की वजह से इसे अभी मंजूरी नहीं दी है।