कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अपनी iQube लाइन में 5 kWh से 25 kWh के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की है। हाल ही में कंपनी के डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव, K N Radhakrishnan ने बताया था, “हम अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वॉल्यूम बढ़ा रहे हैं।” कंपनी की योजना iQube की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए इसके मासिक प्रोडक्शन को बढ़ाकर 25,000 यूनिट करने की है। TVS ने बताया कि था iQube के तीन वेरिएंट्स के अलावा कंपनी आगामी महीनों में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी लॉन्च करेगी। पिछले महीने कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल Raider का नया सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया था। यह इसका सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट है। इसका प्राइस 93,719 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके ड्रम वेरिएंट को बंद कर दिया है।
टू-व्हीलर मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Honda Motorcycle and Scooter ने अगले वर्ष अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि इसे अगले वर्ष मार्च तक लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इस वजह से होंडा इस सेगमेंट में कुछ मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।