नई दिल्ली, 05 सितंबर,(The News Air): टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल नीति टेलर (Niti Taylor) सोशल मीडिया की एक्टिव पर्सनैलिटी हैं। वह अक्सर ही कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। टेलीविजन शो से हटकर एक्ट्रेस इस प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस का प्यार बटोरना नहीं भूलतीं। वहीं, अब उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
नीति टेलर कई फेमस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा याद ‘कैसी ये यारियां’ के लिए किया जाता है, जिसमें पार्थ समथान के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री ने सबके होश उड़ा दिए थे। नीति टेलर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है। नीति ने उस नन्हें मेहमान की झलक भी दिखाई है।
नीति के घर गूंजी किलकारी
29 साल की नीति टेलर ने 4 सितंबर को सोशल मीडिया पर नन्हें पैरों की फोटो शेयर की। यह पैर उनके नवजात बेटे के हैं, जिसे एक्ट्रेस ने 2 सितंबर को जन्म दिया है। नीति ने अपने क्यूट बेबी ब्वॉय की फोटो शेयर करने के साथ ही उसकी छोटी से छोटी डिटेल भी लोगों के साथ शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका बेटा कितने बजे पैदा हुआ था और जन्म के वक्त उसका वजन कितना था।
तलाक की थी चर्चा
नीति टेलर ने 2020 में सेना अधिकारी परीक्षित बावा के साथ शादी की थी। एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने शादी की थी। वहीं, कुछ वक्त से कपल के बीच तलाक लेने की अफवाह तेज थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने बेबी ब्वॉय की तस्वीर शेयर कर इन अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया।