मुंबई: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने बुधवार को दावा किया कि ‘भारत छोड़ो दिवस’ (Quit India Day) मनाने के लिए मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान (August Kranti Maidan) जाते समय उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
तुषार गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘नौ अगस्त को ‘भारत छोड़ो’ दिवस मनाने के लिए घर से निकलने के बाद मुझे सांता क्रूज पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया। ऐसा स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है। मुझे अपने दादा-दादी बापू (महात्मा गांधी) और बा (कस्तूरबा गांधी) पर गर्व है जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुषार गांधी मैदान पहुंच गये हैं।
VIDEO | Mahatma Gandhi’s great grandson Tushar Gandhi claimed he was detained on way to commemorate Quit India Movement Day in Mumbai earlier today.
"I was told that I was a threat to law and order situation, as I left home in the morning to join the peaceful march from Girgaon… pic.twitter.com/4sBVMUBdoh
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए तुषार गांधी ने कहा, “मुझे बताया गया कि मैं कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा हूं, क्योंकि मैं गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक शांतिपूर्ण मार्च में शामिल होने के लिए सुबह घर से निकला था।”