जालंधर (The News Air) पंजाब में जालंधर की बस्ती शेख में नशे में धुत्त होकर एक चोर स्कूटर चोरी करने पहुंचा। लोगों ने CCTV कैमरे में चोर की हरकत देख ली। उन्होंने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया। चोर गली में नशे में झूमता हुआ पहुंचा था। पहले उसने वहां खड़ी बाइक को चोरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।
उसके बाद वह एक पुराने बजाज चेतक स्कूटर के पास पहुंच गया। नशे में लड़खड़ाते हुए चोर ने स्कूटर की डिक्की खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन उससे डिक्की नहीं खुली।
गली में कुत्ते भौंकने लगे तो पत्थर मार भगाए
जब उसने स्कूटर को चोरी करने की कोशिश की तो गली के कुत्ते उस पर भौंकने लगे। चोर ने गली में से पत्थर उठाया और वह कुत्तों के पीछे भागा। उसने कुत्तों को पत्थर मार कर दूसरी गली में पहुंचा दिया और दोबारा फिर से दोपहियां वाहनों को खोलने की कोशिश करने लगा।
CCTV में देख रहे थे लोग
चोर जब स्कूटी चुराने की कोशिश कर रहा था तो उसकी सारी हरकतें CCTV कैमरे में कैद हो गई। लोग उसकी हरकतें कैमरे में देख रहे थे। जब वह काफी देर तक नहीं हटा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों को आता देखकर वह मौके से फरार हो गया।