Donald Trump Elon Musk Fight : अमेरिका (America) की राजनीति और टेक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम — डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और एलन मस्क (Elon Musk) — अब आमने-सामने आ चुके हैं। कभी एक-दूसरे की खुलकर तारीफ करने वाले दोनों के रिश्ते अब सोशल मीडिया और इंटरव्यू में हमलों तक पहुंच चुके हैं। शुक्रवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मस्क का दिमाग खराब हो चुका है और अब उनका उनसे बात करने का मन नहीं है।
एबीसी न्यूज (ABC News) को दिए गए टेलीफोनिक इंटरव्यू में ट्रंप से जब मस्क के साथ शेड्यूल बैठक को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “आप उस आदमी की बात कर रहे हैं जिसका दिमाग खराब हो गया है?” ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन वे स्वयं बातचीत के इच्छुक नहीं हैं। इस पूरे विवाद की जड़ एक बिल को बताया जा रहा है — वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट (One Big Beautiful Bill Act) — जिसकी वजह से मस्क नाराज बताए जा रहे हैं।
इस बिल से जुड़ी नीतियों के कारण ट्रंप और मस्क के बीच तनाव बढ़ गया। ट्रंप ने मस्क को याद दिलाया कि उन्होंने अतीत में उनकी काफी मदद की है लेकिन अब वे उनसे खासे निराश हैं। ट्रंप के मुताबिक, मस्क ईवी टैक्स इंसेंटिव (EV Tax Incentive) को हटाने को लेकर नाराज हैं। दूसरी ओर, एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस बिल के बारे में एक बार भी जानकारी नहीं दी गई और इसे आधी रात को पास कर दिया गया।
ट्रंप ने अब मस्क के सरकारी अनुबंध (Government Contracts) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल नेटवर्क पर लिखा कि देश का बजट सुधारने का सबसे आसान तरीका है मस्क को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करना। उन्होंने पूछा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने यह कदम क्यों नहीं उठाया।
मस्क ने भी इस बयान के तुरंत बाद धमकी भरे अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो उनकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान (Dragon Capsule) की सेवाएं निलंबित कर देगी। यह यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) तक यात्रियों और अन्य उपकरणों को पहुंचाने का काम करता है। मस्क ने अपनी स्टारलिंक (Starlink) सेवा को लेकर भी ट्रंप को चेतावनी दी है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्क की यह धमकी कितनी असरदार होगी, लेकिन यह ज़रूर तय है कि सरकारी अनुबंधों पर असर पड़ा तो इसके तकनीकी परिणाम दूरगामी हो सकते हैं।