जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक छात्रों को लेकर उन्हें अपने-अपने घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो चालक और एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत गंभीर है। उसे रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
मृतक बच्चों की पहचान ग्राम तुएगुहान निवासी रुद्रादेवी देवी (6), रुद्र कुमार (7), ग्राम बनोली निवासी इशान मंडावी (4), ग्राम अस्तरा निवासी मानव साहू (6), पीयूष गावडे, लीशांत गावडे के रूप में हुई है।
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।”
पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक फरार है उसकी तालाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। यह भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को इसकी सुचना दे दी गई है। आगे की जांच जारी है।