PM मोदी ने कहा, “त्रिपुरा चुनाव की मेरी यह पहली जनसभा है, हमने तीन लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं। मैं आज आपसे एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का घर नहीं मिला है। उन्हें भी भाजपा सरकार बनने के बाद घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है। आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है। इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है।
लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार
PM मोदी ने कहा कि, ‘जिन्होंने सालों साल बारी-बारी से त्रिपुरा को लूटा, वही लोग फिर से साथ आ गए हैं। ये चंदा के लिए आए हैं। आपका भला करने नहीं आए हैं। इसलिए त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है। पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस के शासन में यहां हजारों गांव ऐसे थे जहां कभी सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी। बीते 5 साल में हमने लगभग 5000 गांवों तक सड़क पहुंचाई है।’
यह भी पढ़ें
वादे को जमीन पर उतारने के लिए किया काम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 5 साल पहले आपने हमें सेवा का मौका दिया। मैंने उस समय वादा किया था कि HIRA विकास यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज से जुड़ा विकास। भाजपा ने बीते 5 वर्ष में इस वादे को जमीन पर उतारने के लिए काम किया है।
भाजपा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए करती है काम
राधाकिशोरपुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वामदल, कांग्रेस ने त्रिपुरा के युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए, जिससे उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, वाम शासित एक राज्य में बहुत से लोग कोविड-19 से पीड़ित हुए और उनकी मौत हुई, लेकिन त्रिपुरा सुरक्षित था, क्योंकि भाजपा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए काम करती है।
एक-एक वोट अनमोल
PM मोदी ने कहा, त्रिपुरा के लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर त्रिपुरा के विकास में और तेजी आएगी। आपके सपने साकार होंगे। भाजपा को दिया एक-एक वोट अनमोल है। आपके वोट की शक्ति आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा।
‘चंदे’ की संस्कृति से मुक्त कर दिया
मोदी ने कहा, ‘‘माकपा के कार्यकर्ता पुलिस थानों को नियंत्रित किया करते थे, जबकि भाजपा ने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने त्रिपुरा को भय के माहौल और ‘चंदे’ की संस्कृति से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आपके वोट वामपंथियों को सत्ता से दूर रखेंगे और त्रिपुरा में ‘डबल इंजन’ की सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करेंगे।”