शिवकाशी (The News Air) तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। विरुधुनगर जिले (Virudhunagar district) के शिवकाशी (Shivkashi) में सोमवार को माचिस की फैक्ट्री में (matchbox factory) जबरदस्त विस्फोट हुआ है। जिसके चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि दो मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
#WATCH | An explosion occurred at a matchbox manufacturing unit in Sivakasi, Virudhunagar district of Tamil Nadu today. Visuals from the spot. Details awaited. pic.twitter.com/DdkOsWFvSu
— ANI (@ANI) July 24, 2023
यह घटना चेंगमाला नचियार गांव में स्थित एक निजी माचिस निर्माण इकाई में हुई है। विस्फोट से आग लग गई है और उसे बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि विरुधुनगर के शिवकाशी में पटाखों के कई कारखाने है। इसे पटाखों का गढ़ माना जाता है। यहां पहले भी पटाखों में विस्फोट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।






