इंटरनेट डेस्क (The News Air)। आप भी इस बार समर वेकेशन में घूमने के लिए नहीं जा सके है और आपका मन भी घूमने का हो रहा है तो आप भी ऑफिस से छुट्टिया ले और फिर करले प्लान इस बार घूमने जाने का। आपको वैसे इस मानसूनी मौसम में घूमने के लिए ऐसी जग बता रहे है जो आपको जरूर पसंद आएगी।

चिकमंगलूर
आप इस बार की यात्रा में बेंगलुरू से कुछ ही घंटों की दूरी पर चिकमंगलूर जा सकते है। यह ऐसी जगह है जो आपके दिलों में बस जाएगी। यहां के हरे-भरे कॉफी बागानों का अनुभव लेना आपके लिए आनंददायक होगा। यहां पर आप बाबा बुदनगिरी पहाड़िया देख सकते है और रहस्यमय गुफाएं देख सकते है।

कहां घूम सकते है
आप चिकमंगलूर की यात्रा के दौरान कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्लायनागिरि और उनके आसपास की घाटियों का व्यू देख सकते है। इसके अलावा यहां कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान, भद्रा वाइल्डलाइफ सैंचुअरी और हिरेकोलाले झील भी आप जा सकते है।