इंटरनेट डेस्क (The News Air)। सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है और आप भी इस महीने में भगवान शिव की आराधना कर रहे है और चाहते है की आप भी भगवान शिव के बड़े मंदिरों जिनकी गिनती ज्योतिर्लिंगों में होती है वहां जाए तो आज आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है और किन मंदिरों के दर्शन कर सकते है।

सोमनाथ मंदिर
इस सावन में आप गुजरात स्थित सोमनाथ शिव मंदिर जा सकते है। देश-दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले इस मंदिर में आप भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकते है। वैसे आपको बता दें की बारह ज्योर्तिलिंग में से एक होने की वजह से इस मंदिर की अपनी अलग मान्यता है।

महाकालेश्वर मंदिर
इसके साथ ही आप मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर भी आ सकते है। यह मंदिर भी दुनियाभर में काफी मशहूर है। यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते है। खासतौर पर सावन के महीने यहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में आप यहां भी आ सकते है।