The News Air: मौसम घूमने का है ना ज्यादा गर्मी है और ना ज्यादा सर्दी है। ऐसे में आपकी भी हाल ही में शादी हुई है या होने वाली है तो आप अपने पार्टनर के साथ घूमने तो जरूर जाएंगे। ऐसे में आज हम आपकों बताने जा रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। ऐसे में आप इन जगहों को चुन सकते है।

मशोबरा
मशोबरा नोएडा के नजदीक है और आसपास या 200 से 300 किलोमीटर में रहते है तो आप इस मौसम में घूमने के लिए यहा आ सकते है। यहां आपकों अनोखी सुंदरता, प्रकृति और कई प्रजातियों के जानवर और पक्षी देखेने को मिलेंगे जो आपकों काफी पसंद आने वाले है। ऐसे में आपकों यहां जाना चाहिए।

रानीखेत
इसके अलावा आप रानीखेत भी जा सकते है। यहां का एक अलग ही इतिहास है। यह जगह राजा सुधारदेव और रानी पद्मिनी की के लिए जानी जाती है। वैसे आज ये जगह देश विदेश के के पर्यटकों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन चुकी है। ऐेसे में आप अपने पार्टनर के साथ यहां आ सकते है।