इंटरनेट डेस्क (The News Air) आपने कभी साउथ की यात्रा नहीं की है और आपका मन है की आप एक बार साउथ की यात्रा करें तो आप कर्नाटक आ सकते है। इस राज्य में आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप यहां क्या देख सकते है।
इंटरनेट डेस्क (The News Air) आपने कभी साउथ की यात्रा नहीं की है और आपका मन है की आप एक बार साउथ की यात्रा करें तो आप कर्नाटक आ सकते है। इस राज्य में आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप यहां क्या देख सकते है।

हम्पी
वैसे आपको बता दें की हम्पी कर्नाटक राज्य का एक छोटा-सा शहर है, जो अपने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए दुनिया भर में पहचान रखता है। जानकारी के अनुसार यहां का विजय विट्ठल मंदिर बहुत ही अनोखे अंदाज में बनाया गया है जो आपको जरूर पसंद आएगा। इस मंदिर का एक हिस्सा रथ की तरह बनाया गया है।

बादामी
इसके साथ ही आप चाहे तो बादामी आ सकते है। इस जगह का पूरा नाम वातापी है। वैसे बादामी गुफा मंदिर कर्नाटक राज्य के बागलकोट जिले में है। बादामी लाल बलुआ पत्थर की घाटी में स्थित है जो अगस्त्य झील पर है। यह जगह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है।
© 2025 THE NEWS AIR
© 2025 THE NEWS AIR