The News Air: गर्मियां की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही शुरू हो चुके है घूमने जाने के प्लान। ऐसे में आपका मन भी अगर घूमने जाने का हो रहा है और आप भी इसकी तैयारी कर रहे है तो ये आपके लिए अच्छा समय में है। ऐसे में हम आपकों बता रहे कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो लोग बहुत कम जानते है।
पंगोट
आपकों हम बता रहे है एक ऐसी ही खूबसूरत जगह के बारे में जो हिमालय क्षेत्र का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है। इस गांव का नाम पंगोट है। यहां आने के बाद आपकों प्रकृति और यहां के शांत वातारण का आंनद मिलेगा। ट्रेकर्स, माउंटेन बाइकर्स और बर्ड वॉचर्स के लिए ये जगह बहुत फेमस है।
गेठिया
इसके साथ ही आप नैनीताल के छोटे से दिखने वाले इस गांव में जरूर जाए। इस जगह का नाम गोठिया है और यहां के बारे में कम ही लोग जानते है। लेकिन प्रकृति की गोद में बसा यह गांव आपको ऐसा भाएगा की आप वापस आने के लिए भी मुश्किल से तैयार होंगे। ऐसे में आपकों यहा की खूबसूरती जरूर देखेनी चाहिए।