इंटरेनट डेस्क। आप अभी तक अपने पार्टनर के साथ में मानसून के मौसम में घूमने के लिए कभी भी बाहर नहीं गए है तो इस बार आपको घूमने जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए की मानसून के दौरान मौसम शानदार होता है और प्रकृति की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। ऐसे में आप जा सकते है इस इस जगह पर।
वायनाड
आप चाहे तो इस बार रूख कर सकते है वायनाड का। ये जगह भी आपको बहुत ही पसंद आएगी। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए एकदम शानदार है। नेचुरल ब्यूटी से घिरे वायनाड में घूमकर आप खुश हो जाएंगे।
क्या देख सकते है
अगर आप वायनाड की ट्रीप पर है तो आपको यहां देखने को बहुत सारी जगह मिल जाएगी। इन जगहों में आप चेम्ब्रा पीक, ट्री हाउस, वाथिरी, कुरुवा द्वीप जा सकते है। इसके साथ ही आपको यहां घने जंगल और पहाड़ो से गिरते झरने भी देखने को मिलेंगे।