The News Air: आप शादी के बाद घूमने जा रहे है और आपका मन भी बन चुका है तो आज हम आपकों ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जो आपके दिलों में बस जाएगी साथ ही आपकी यह पहली यात्रा हमेशा यादगार बन जाएगी। ऐसे में आप बिना देर किए अपना बैग तैयार करें और निकल जाए इन जगहों की यात्रा पर।
अंडमान-निकोबार
आप शादी के बाद अपनी पार्टनर के साथ अंडमान-निकोबार जा सकते है। न्यू मैरिड कपल के लिए यह जगह बहुत ही शानदार है। यहां आकर आप सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा सकते है। यहां की शाम लाइफ पार्टनर को पसंद आएगी। जानकारी के अनुसार यहां का राधानगर बीच सबसे खूबसूरत जगह है। ऐसे में आप यहां जाए।
गोवा
इसके अलावा आपका मन अगर और दूसरी जगह जाने का हो रहा है तो फिर आप घूमने के लिए गोवा जा सकते हैं। न्यू कपल्स के लिए यह जगह भी बेस्ट है। समुद्र किनारे बीच पर पार्टनर के साथ आप रोमांटिक पल जी सकते है। फोटोग्राफी कर सकते है। साथ ही लेट नाइट पार्टियां भी आपकों पसंद आएगी।