The News Air: गर्मियों के इस मौसम में आप भी घूमने के लिए किसी अच्छी सी और ठंडी सी जगह की तलाश में है तो आपको हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ज्यादा खूबसूरत और ठंडा क्या मिल सकता है। ऐसे में पहाड़ों का दीदार करने वाले ज्यादातर लोग अभी यहा की सैर करते है। ऐसे में आप यहां कहा जा सकते है आपको बता रहे है।
द रिज
आप शिमला में है तो आपको द रिज जरूर जाना चाहिए। शिमला के मशहूर पर्यटन स्थलों में इस जगह को गिना जाता है। द रिज से आप माल रोड, स्कैंडल प्वॉइंट, लक्कड़ बाजार भी जा सकते है। इसके अलावा द रिज में आप कैफे, बुटीक और रेस्तरां भी जा सकते है।
माल रोड
इसके अलावा आप शिमला में माल रोड का रुख कर सकते है। यहां आप शॉपिंग कर सकते है घूम सकते है और साथ ही यहा के व्यंजनों का आनंद भी ले सकते है। यहां कई शानदार शॉप, कैफे, थिएटर और रेस्तरां मौजूद हैं।