The News Air: आप भी दोस्तों के साथ घूमने का सोच रहे है और आपके पास पैसे नहीं है और अपका बजट कम है तो फिर आपकों ज्यादा सोचना नहीं है। आज आपकों हम ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो आपकों जरूर पसंद भी आएगी और आपका वहां घूमने में पैसा भी बहुत ही कम खर्च होगा।
ऋषिकेश
आप कम बजट में चाहे तो ऋषिकेश की यात्रा कर सकते है। यहां आप पांच हजार में भी घूमके आ जाएंगे। यह कई टूरिस्ट्स के लिए एक बेस्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है। यहां आप रिवर राफ्टिंग कर सकते है। साथ ही साथ इस योग नगरी में आप योग भी सीख सकते है। इसके अलावा शाम की गंगा आरती तो आपके मन और दिन दोनों को ही जीत लेगी।
कन्याकुमारी
इसके अलावा आप चाहे तो कम बजट में तमिलनाडु राज्य में स्थित कन्याकुमारी भी जा सकते है। यहां आप कम बजट में आराम से घूम के आ सकते है। यहां आप अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम देख सकते हैं। यहां समुद्र तट से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देख सकते है।