The News Air: अब आपके लिए ही क्या पूरे भारत में बच्चों के स्कूलों की छुट्टिया शुरू होने वाली है और उसके साथ ही शुरूआत हो जाएगी आपके घूमने और आने जाने की प्लानिंग। ऐसे में आप समय को खराब ना कर अभी ही ये सोच ले की आपकों जाना कहा है। ऐसे में आपकों आज बता रहे है की आप कहा जा सकते है। इन गर्मी की छुट्टियों में।
अंडमान
आपने या फिर आपकी फैमिली ने अगर अब तक समुद्र नहीं देखा है तो आपकों समय खराब ना करते हुए इस बार फैमिली के साथ समुद्र के किनारे कुछ पल बिताने के बारे में सोचना चाहिए और अंडमान आइलैंड को चुन लेना चाहिए। यह आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। यहां आकर आप एंजॉय तो करेंगे ही आपकों गर्मी से भी राहत मिलेगी।
दार्जिलिंग
इसके अलावा अगर आप हिल स्टेशन के बारे में सोच रहे है की इस बार समर वेकेशन में फैमिली के साथ हिल स्टेशन जाए तो फिर घूमने के लिहाज से आपकों दार्जिलिंग की सैर करनी चाहिए। ये आपके लिए सबसे अच्छे ऑफ्शन है। यहां आपकों हरे-भरे चाय बागान देखेने को मिलंगे और इसके साथ साथ आपकों शांति का अहसास होगा।