The News Air: आपका मन भी विदेश घूमने का करता है और आप जाना भी चाहते है लेकिन आपका बजट कुछ कम है तो आपकों बता रहे आज भारत में ही ऐसी जगहो के बारे में जो किसी विदेश से कम नहीं है। यहां आकर आपकों यह फील जरूर आएगी की आप कही विदेश में ही घूम रहे है।
The News Air: आपका मन भी विदेश घूमने का करता है और आप जाना भी चाहते है लेकिन आपका बजट कुछ कम है तो आपकों बता रहे आज भारत में ही ऐसी जगहो के बारे में जो किसी विदेश से कम नहीं है। यहां आकर आपकों यह फील जरूर आएगी की आप कही विदेश में ही घूम रहे है।
ज़ुलुक, सिक्किम
आप सिक्किम का प्लान कर सकते है। यहां आप ज़ुलुक जाक सकते है। घरती से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जुलुक का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां आपकों हर मौसम के अलग अलग रंग दिखेंगे। बारिश में हरियाली तो सर्दियों में बर्फ देखने को मिलेगी। ऐसे में आपकों यहां ट्यूर करना चाहिए।
कल्पा, हिमाचल प्रदेश
साथ ही आपकों यदि जुलुक के अलावा कही और जाना है तो आप हिल स्टेशन कल्पा जा सकते है। कप्ला हिमाचल प्रदेश में है और ये शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। ये छोटा सा गांव एक टूरिस्ट पैलेस है। यहां हर साल हजारों की संख्या में सैलानी आते है और इस जगह पर आकर रूकते है।