परिवहन मंत्री अनिल विज ने सान्या की मैराथन को सराहा

0
Haryana News

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (The News Air): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने सोनीपत जिले के गांव रूखी की बेटी सान्या पांचाल को कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ के लिए शुभकामनाएं दीं।

परिवहन मंत्री ने अंबाला छावनी में सान्या का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां धर्म, भाषा और जातियों में भिन्नता होने के बावजूद पूरा देश एकजुट है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में उगने वाला नारियल कश्मीर की वैष्णो देवी के दरबार में चढ़ाया जाता है। यह मैराथन देश की एकता और शक्ति का प्रतीक है। इस दौरान, मंत्री अनिल विज ने अपने स्वैच्छिक कोष से सान्या को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

परिवहन मंत्री ने कहा लोगों ने हमें विखंडित करने की कोशिश है मगर कुछ तो है कि “हस्ती मिटती नहीं हमारी”। हम एक है और मिलकर एक मुट्ठी बंद करके सभी मुसीबतों का मुकाबला कर सकते है।

सान्या यह मैराथन शहीद सैनिकों की स्मृति में और महिलाओं को सशक्त बनाने के संदेश के साथ कर रही हैं।सान्या ने बताया कि उन्होंने 13 दिसंबर को कश्मीर के लाल चौक से यह यात्रा शुरू की है और अप्रैल तक कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments