बांग्लादेश में ठेके पर चल रही थी ट्रेन, सरकार बदली तो सामने आई सच्चाई

0

नई दिल्ली,12 नवंबर (The News Air): बांग्लादेश की मौजूदा सरकार शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का सफाया करने में लगी है. हसीना के दौर में लिए गए कई फैसलों को यूनुस सरकार बदल चुकी है और कई को बदलने की तैयारी है. अब सरकार ने बांग्लादेश के रेलवे को सुधारने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

बांग्लादेश के रेलवे मंत्रालय ने कॉन्ट्रैक्ट पर चल रही 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनको संचालित करने वाली कंपनियों के ऊपर कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. मंत्रालय ने 3 नवंबर को एक पत्र में बांग्लादेश रेलवे (BR) के डायरेक्टर से कहा कि वे कंपनियों को सूचित करें कि उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल 31 दिसंबर से रद्द कर दिया जाएगा.

बांग्लादेश की ट्रेनों को चला रही निजी कंपनियां

बांग्लादेश की सरकार ने ट्रेनों के बेहतर रखरखाव और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों को दिया था. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में 37 रेलगाड़ियां निजी ऑपरेटरों की ओर से चलाई जा रही हैं, जिनमें से ज्यादातर चार कंपनियों – LR ट्रेडिंग, TM ट्रेडिंग, SR ट्रेडिंग और NL ट्रेडिंग के पास है, जिनके मालिक कथित तौर पर रिपन और उनका परिवार है.

इन कंपनियों को जिस मकसद के लिए ट्रेन लीज़ पर दी गई थी, उसको पूरा करने में ये कंपनियां नाकाम रही हैं. कंपनियों पर नागरिकों को अच्छी यात्रा और सुरक्षा न देने के साथ-साथ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. शुरुआत में इन कंपनियों 4 साल के लिए ट्रेनों को संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन ये कंपनियां इनका संचालन एक दशक से ज्यादा से कर रही हैं.

इन कंपनियों के मालिक सलाहुद्दीन रिपन को कथित तौर पर अवामी लीग से जुड़ा माना जाता है. खबरों के मुताबिक पिछली सरकार में रिपन ने सरकार के कुछ मंत्रियों और BR के बेईमान अधिकारियों को रिश्वत देकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था.

BR के डायरेक्टर सरदार शहादत अली ने बताया कि मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी दोनों जोन के अधिकारियों इस संबंध में जरूरी पहल करने का निर्देश दिए हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments