जालंधर/चंडीगढ़ (The News Air): आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत पर जालंधर वासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ के तहत जालंधर में बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग जालंधर वासियों का आभार जताने का एक जरिया है। इस मीटिंग के माध्यम से जालंधर की नुहार बदलने के कई अहम फैसले होंगे। मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता कंग ने कहा कि इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि लोगों ने अब पारंपरिक दलों द्वारा अपनाए जाने वाले धर्म और जाति की राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इस चुनाव में लोगों ने आम आदमी पार्टी की काम करने की राजनीति पर मुहर लगाई है।
उन्होंने कहा कि आप ने जालंधर में एक साल में मान सरकार द्वारा किए काम के आधार पर वोट मांगा। लोगों को एक साल में 29,000 से ज्यादा युवाओं को दी गई नौकरी के बारे में बताया। एक विधायक-एक पैंशन कर पंजाब के करोड़ों रुपए बचाए। जमीन माफिया और रसूखदारों से दस हजार एकड़ से अधिक सरकारी जमीन मुक्त कराई। मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस और लोगों को मिली 600 यूनिट मुफ्त बिजली के आधार पर वोट मांगा। विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कंग ने कहा कि अकाली, भाजपा और कांग्रेस ने जालंधर उपचुनाव में आप के खिलाफ बहुत झूठा प्रचार किया, लेकिन ये लोगों की नब्ज पहचानने में नाकाम रहे।
कंग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा द्वारा चुनाव से पहले किए गए जीत के बड़े दावों पर भी चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस का अब पंजाब में कोई जनाधार नहीं बचा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जालंधर में मिले 25,000 वोट से बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गए। कंग ने इस जीत का श्रेय आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को दिया। कंग ने कहा कि मान सरकार जालंधर के सर्वपक्षीय विकास के लिए बहुत गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। सीएम भगवंत मान 2024 के लोकसभा चुनाव में जालंधर को पूरे देश के सामने एक मॉडल के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।