Trade Spotlight: एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में अब क्या करें?

0
Trade Spotlight

Trade Spotlight:अप्रैल सिरीज में बाजार में अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। इस सीरीज में बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार 6 अप्रैल को निफ्टी 17600 का स्तर छूता दिखा। इसके साथ ही निफ्टी ने पिछले 7 दिनों की अपनी सारी गिरावट की भरपाई भी कर ली। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने से बाजार में जोश आ गया। इसके चलते ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑयल-गैस शेयरों से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। BSE Sensex 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 17599 के स्तर पर बंद हुआ था।

6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। NSE पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 2 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

पिछले कारोबारी दिन यानी 6 अप्रैल को एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एम एंड एम फिन सर्विसेज 5 फीसदी की बढ़त के साथ 252 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1125 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह एस्ट्राल 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1399 को स्तर पर बंद हुआ था।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

M&M Financial Services: डेली स्केल पर ये स्टॉक एक राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा है साथ ही ये लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। नतीजतन इस स्टॉक के सभी अहम टेक्निकल ट्रेंड इंडीकेटर जैसे एमएसीडी (moving average convergence divergence) और एडीएक्स (average directional index) मजबूती और स्थिरता दिखा रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इस स्टॉक में तेजी कायम रहने को सभी संकेत दिख रहे हैं। जब तक यह स्टॉक 242 रुपये से नीचे फिसलता तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में पोजीशनल ट्रेडर इस स्टॉक में 270 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद कर सकते हैं।

Godrej Properties:काफी लंबे समय से ये शेयर मंदी के दौर में था। इसके चलते इस समय ये शेयर काफी ओवर शोल्ड हो गया है और अपने डिमांड एरिया के करीब दिख रहा है। स्टॉक को चार्ट गठन और टेक्निकल इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) यह संकेत दे रहा है कि स्टॉक में वर्तमान स्तर से तेजी आ सकती है। नियर टर्म में इस स्टॉक के लिए 1,085 रुपए पर तत्काल सपोर्ट है। आगे इसमें 1,200 रुपए तक की पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।

Astral: इस काउंटर में उच्च स्तरों से शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद गिरावट पर विराम लग गया है। डेली चार्ट्स पर काउंटर ने बढ़ते वॉल्यूम के साथ एक राउंडिंग बॉटम चार्ट फॉर्मेशन बनाया है और अपने सपोर्ट लोवल से रुझान बदलने का संकेत दिया है। इस फॉर्मेशन से स्टॉक में वर्तमान लेवल से तेजी आने को संकेत मिल रहे हैं। ट्रेडर्स के लिए 1350 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो फिर ये स्टॉक 1,500 रुपए तक जाता दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: The News Airपर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments