हरियाणा, 02 अगस्त (The News Air): हरियाणा के रोहतक में युवक को ट्रैक्टर ने कुचल कर घायल कर दिया। जिसके बाद इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया तो दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ने युवक को सोते समय उसे कुचल दिया।
मृतक की पहचान रोहतक के खरक जटाना गांव निवासी मुनेशबके रूप मे हुई हैं। जो मूलरूप से यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई रतिभान ने बताया की वह खरक जटाना गांव के संदीप के पास काम करता था।
रतीभान ने बताया कि उसके पास फोन कॉल आया था की मुनेश का एक्सीडेंट हो गया है। वह गंभीर रूप से घायल हैं। मुनेश के साथी ने बताया कि जब वह जमीन पर सो रहा था। उसी वक्त ट्रैक्टर चालक ने युवक के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया। युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद साथियों ने युवक को तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही मुनेश का भाई भी अस्पताल में पहुंच गया।।लेकिन कुछ समय बाद मुनेश ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद मृतक के भाई रतीभान ने लखनमाजरा पुलिस थाने में शिकायत दी कि उसके भाई को ट्रैक्टर चालक ने कुचल कर मार दिया। जब मुनेश सो रहा था उसी समय ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर को युवक के ऊपर चढ़ा दिया। हादसा चालक।की।लापरवाही के कारण हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।