दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी लग्जरी कार वेलफायर एमपीवी (Vellfire MPV) को लॉन्च कर दिया है। टोयोटो की इस नई लग्जरी कार को हाई ग्रेड और वीआईपी ग्रेड- एक्जीक्यूटिव लाउंज नाम की दो ट्रिम्स में अवेलबल होगी। इस कार की डिलिवरी नवंबर 2023 से शुरू होगी। ऐसे में आईये इस कार की फीचर्स से लेकर कीमत तक की सारी डिटेल के बारे में।
क्या हैं इस कार के फीचर्स
टोयोटा की इस कार में कई सारी मॉडर्न और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की दूसरी रो में लगी हुई सीटें मसाज की फैसेल्टी के साथ आती हैं। इसके अलावा केबिन में आने वाली एक्स्ट्रा धूप को रोकने के लिए इस कार में पहली बार ऑपरेटेड ‘पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स’ भी मिलता है। इसके अलावा इस कार में रिमोटली स्टार्टिंग इंजन, एयर कंडीशनिंग, कंट्रोल सनरूफ, ऐप के जरिए पावर विंडो, डिटेचेबल स्मार्टफोन जैसे पावर कंट्रोल, पावर्ड एक्स्ट्र बड़ी ओटोमन सीटें और मल्टी-फंक्शन टेबल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस कार में 15 जेबीएल स्पीकर, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पैटेबल नया डेवलप किया गया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। पीछे की सीट पर बैठने वालों को 14 इंच का एक एंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
60 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स
2023 वेलफायर में रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड सर्विसेज मौजूद हैं। जहां तक सेफ्टी का सवाल है तो एमपीवी टोयोटा सेफ्टी सेंस से लैस है जिसमें प्री-कोलिजन सेफ्टी, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्ट, एडेप्टिव हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी कई मॉडर्न सुविधाएं शामिल हैं।
क्या है इस कार का डिजाइन और रंग
टोयोटा की यह लग्जरी कार फोर्सफुल एक्स इम्पैक्ट लग्जरी डिजाइन थीम पर बनाई गई है। इस कार के किनारों पर तेज गतिशील करेक्टर लाइन के साथ मॉडर्न रिवर्स स्लैंट प्रतीक स्टाइल पेश किया गया है। इसे तीन एक्सटर्नल कलर जैसे कि प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रीशियस मेटल में पेश किया गया है। केबिन में भी हमें 3 थीम सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक देखने को मिलते हैं।
कैसा है इस कार का इंजन
टीएनजीए प्लेटफॉर्म (जीए-के) पर आधारित, एमपीवी टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.5 लीटर चार-सिलेंडर डीओएचसी पेट्रोल इंजन से ऑपरेट होती है। जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी शामिल है। कुल पावर आउटपुट और टॉर्क परफॉर्मेंस 6,000 आरपीएम पर 190 बीएचपी और 4300-4500 आरपीएम के बीच 240 एनएम आंका गया है। 2023 वेलफायर 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं इंडियन मार्केट में इस कार की कीमत 1.20 करोड़ रुपये है।






