Top Trading Picks Today:बाजार में लगातार 11वें दिन तेजी देखने को मिल रही है। निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की रिकवरी आई है। IT और फाइनेंशियल सेक्टर बाजार को सपोर्ट दे रहा है। हलांकि मिडकैप, स्मॉलकैप में सुस्ती के साथ कामकाज कर रहे है। RIL-डिज्नी डील को CCI से ग्रीन सिग्नल मिलने से नेटवर्क 18, TV18 में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दोनों करीब 8 -8 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहे है। मर्ज एंटिटी की वैल्यू सत्तर हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। इधर इंटरग्लोबल एविएशन में 6% से ज्यादा इक्विटी का सौदा हुआ। 11,100 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों ने हाथ बदले। राकेश गंगवाल के हिस्सा बेचने की खबरें है। ब्लॉक डील के बाद शेयर 2 परसेंट नीचे फिसला है।
ऐसे में बाजार जानकार आपके निवेश को और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक लेकर आए है जिनमें दांव लगाकर आपकी कमाई दोगुनी हो सकती है। आइए इन स्टॉक्स पर डालते हैं एक नजर।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Wipro: प्रकाश गाबा Wipro के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 550 रुपये से ज्यादा का टारगेट देखने को मिलेगा।
MANAS JAISWAL.com के मानस जायसवाल की पसंद
Coforge: मानस Coforge पर बुलिश नजर रखा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6149 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती की पसंद
PI Industries- आशीष बहेती PI Industries पर बुलिश नजर रखा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4570/4650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
Alkem Laboratories- अमित सेठ ने Alkem Laboratories में खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 6100/6150 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्टॉक पर 5900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।
राजेश सातपुते की पसंद
REC- रचना वैद्य ने स्टॉक में खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 635/645 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्टॉक पर 610 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।
रचना वैद्य की पसंद
Vedanta (Fut)- रचना वैद्य ने स्टॉक में खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 480-490 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्टॉक पर 465 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।
(डिस्क्लेमर: The News Air .कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।






