Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल दबाव में दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन कीमतों में दबाव कायम है। ब्रेंट का भाव $83 के नीचे फिसला। WTI का भाव $78 के नीचे फिसला। फेड अधिकारियों के बयान से दबाव बना है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ABB और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
सालाना आधार पर Q1CY24 में मुनाफा 245 करोड़ रुपये से बढ़कर 459.3 करोड़ रुपये रहा। Q1CY24 में आय 2,411 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,080.4 करोड़ रुपये रही। Q1CY24 में EBITDA 285 करोड़ रुपये से बढ़कर 565.2 करोड़ रुपये रहा। Q1CY24 में EBITDA मार्जिन 11.8% से बढ़कर 18.4% रही
Q4 में आय 1129 करोड़ रुपये से बढ़कर 1514 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा `158 करोड़ रुपये से बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 370 करोड़ रुपये रहा
3) AARTI INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q4 में आय 1,656 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,773 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 149 करोड़ रुपये से घटकर 132 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 283 करोड़ रुपये रहा
4) APL APOLLO TUBES (RED)
Q4 में आय 4431 करोड़ रुपये से बढ़कर 4566 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 202 करोड़ रुपये से गिरकर 170 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 323 करोड़ रुपये से गिरकर 280 करोड़ रुपये रहा
Q4 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q4 में आय 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 5407 करोड़ रुपये से बढ़कर 17407 करोड़ रुपये रहा
नीरज वाजपेयी की टीम
1- PIRAMAL PHARMA (Green)
सालाना आधारपर Q4 में मुनाफा 50.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 101.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,163.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,552.4 करोड़ रुपये रही
Q4 में आय 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 1150 करोड़ रुपये रही। Q4 में कोर EBITDA 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा
3-SARLA PERFORMANCE FIBER (Green)
Q4 में आय 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये रही
Q4 में आय 35% बढ़कर 596 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 57% बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा
Q4 में आय 211 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 16 करोड़ रुपये रहा
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)






