कठुआ हमले की ली जिम्मेदारी…जानें आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स के बारे में

0
army

नई दिल्ली, 09 जुलाई (The News Air): जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी को निशाना बनाया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के ट्रक को निशाना बनाया।

आतंकवादियों के पास हाईटेक हथियार थे और उनकी ओर से ग्रेनेड से भी हमला किया गया। आतंकवादियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर बताया जा रहा है कि उनकी ओर से स्नाइपर गन से फायरिंग की गई। सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त हमला किया गया उस वक्त ट्रक की रफ्तार धीमी थी क्योंकि एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी ओर खाई थी। हमले के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह शैडो संगठन है जो जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता है।

370 हटने के बाद कश्मीर टाइगर्स का नाम आया चर्चा में

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स का नाम चर्चा में आता है। पिछले कुछ वर्षों में सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है और पुराने कई संगठन खत्म हो गए हैं। वहीं कुछ नए आतंकी संगठन भी बन गए हैं। साल 2019 के बाद से कश्मीर टाइगर्स, TRF, PAFF और लश्कर-ए- मुस्तफा (LeM) नए आतंकी संगठ भी बन गए। पहले कश्मीर में मुख्यत: तीन टेररिस्ट ग्रुप सक्रिय थे। इनमें जैश,लश्कर और हिजबुल थे। बाद में अल बदर आया। उसके बाद साल 2019 के बाद चार नए आतंकी संगठन आ। इन नए आतंकी संगठनों को पाकिस्तान से मदद मिल रही है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का शैडो ग्रुप

आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स का नाम पहली बार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सुर्खियों में आया था। पुलिस के अनुसार यह यह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का शैडो ग्रुप है। इसने पहली बार जून 2021 में दक्षिण कश्मीर में ग्रेनेड हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली थी। सेना की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने के बाद अब आतंकी संगठन अपने छोटे ग्रुप बनाने में लगे हुए हैं और पाकिस्तान के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है। कठुआ हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

वीडियो जारी कर पहली बार दी ये जानकारी

कुछ साल पहले जैश का आतंकी मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबू जार निवासी अनंतनाग की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। अबू जार ने इस वीडियो के जरिए यह बताया कि उसने नया आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स बना लिया है। उसने बताया कि उसके संगठन में काफी लोग हैं और जो इसके बैनर के तले काम करने वाले हैं। अबू जार लोकल है और कुछ सालों तक वह आतंकवादियों की मदद करता था। उसके बाद वह जैश में शामिल हो गया। आतंकी हमले के बाद कश्मीर टाइगर्स का कबूलनामा भी सामने आया है। आतंकी संगठन की ओर से एक पोस्ट में लिखा गया है कि 26 जून को डोडा में मारे गए तीन आतंकियों की मौत का बदला है। जल्द ही और हमले किए जाएंगे। ये लड़ाई कश्मीर की आजादी तक चलती रहेगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments