चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब विजिलेंस ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत आज होशियारपुर में तैनात माइनिंग विभाग के एक SDO सरबजीत समेत उसके ड्राइवर मनी राम को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों को होशियारपुर के गांव पुर हीरां निवासी रजिंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता रजिंदर सिंह ने विजिलेंस को बताया कि वह प्लाट/ निर्माणधीन मकानों में भरत (मिट्टी) डालने के लिए मिट्टी से भरी ट्रालियां लाने-ले जाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि SDO सरबजीत और उसके ड्राइवर ने उनके कामकाज में कोई अड़चन नहीं डालने के एवज में उनसे 40 हजार रुपए प्रति महीना रिश्वत मांगी। प्राथमिक जांच के बाद जालंधर रेंज की विजिलेंस यूनिट ने ट्रैप लगाकर दोनों आरोपियों को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद करने के बाद उनके खिलाफ जालंधर के विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
2025 के पहले 15 दिन: भूकंप के झटकों से लेकर 8वें वेतन आयोग तक, जानें क्या कुछ हुआ!
नई दिल्ली (New Delhi), 17 जनवरी (The News Air): 2025 का नया साल आते ही हमें कुछ खौ़फनाक घटनाओं का...