कल का मौसम 12 सितंबर 2024: दिल्ली से लेकर यूपी तक,

0
मौसम

दिल्ली-एनसीआर,12 सितंबर,(The News Air): दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मॉनसून जमकर बरस रहा है। गुरुवार को भी झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के अलावा राजस्थान, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा हरियाणा समेत राज्यों में कल बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देखिए कल कहां-कैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। पिछले कई दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। आज सुबह कई जगहों पर बारिश के बाद भीषण जाम देखने को मिला। मौसम अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान दिल्ली में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया और मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण भी कम हो गया है।

यूपी में भारी बारिश होने का अनुमान, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मथुरा और आगरा को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है। इसके अलावा, राज्य के एक दर्जन से अधिक अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। मथुरा और आगरा के लिए रेड अलर्ट गुरुवार तक रहेगा। इसके अलावा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर को भी गुरुवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2532
नोएडा2427
गाजियाबाद2430
पटना2734
लखनऊ2431
जयपुर2532
भोपाल2432
मुंबई2530
अहमदाबाद2431
जम्मू2435

 

राजस्थान में अभी कुछ दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में भारी व अति भारी बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान जताया है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र आज फिर अवदाब (डिप्रेशन) बन गया है और फिलहाल उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है और आगामी 24 घंटे में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर आगे बढ़ने का प्रबल अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसी तरह भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी, अति भारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments