टॉम क्रूज के फैंस हुए खुश, किस दिन होगी रिलीज

0

नई दिल्ली,12 नवंबर (The News Air): हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की आइकॉनिक फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के आगवे पार्ट का फैंस काफी बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, टॉम क्रूज के फैंस के लिए आ गई है खुशखबरी उनकी आने वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इसके साथ ही फिल्म का नया टाइटल मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग भी सभी के सामने आ गया है. साथ ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर फिर उत्साह देखने को मिल रहा है.

साथ ही इसके एक्शन से भरपूर पहला ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. साल 2023 की शुरुआत में डेड रेकनिंग को दो पार्ट में आने की उम्मीद थी. मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर टॉम क्रूज की फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म का आखिरी पार्ट होगा. जैसे ही फिल्म मेर्कस ने ट्रेलर को लॉन्च किया फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बस इतना ही नहीं टॉम क्रूज ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर फैंस इमोशनल हो गए.

फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद टॉम ने कहा, हमारी जिंदगी किसी एक काम से जाहिर नहीं होती, जो चीजें हम चुनते हैं हमारी जिंदगी उन सब चीजों का एक जोड़ है. आप जो कुछ भी थे, आपने जो कुछ भी किया, वो यहां तक पहुंच चुका है. इस फिल्म में टॉम के अलावा हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिफ, शे विघम्, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, हॉल्ट मैकक्लैन, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस जैसे सितारे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 3300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. ये फिल्म आपको अगले साल 23 मई 2025 में सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments