Aaj Ka Rashifal 7 December 2025 : आज 7 दिसंबर 2025 है और रविवार का दिन है जो कुछ राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है तो कुछ राशियों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों के लिए आज का दिन पूरी तरह से अच्छा है जबकि वृषभ, तुला और मीन राशि वालों को संभलकर चलना होगा। आज रविवार होने की वजह से राई से जुड़े कुछ खास उपाय भी हैं जो पैसों की तंगी और जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
‘आज का पंचांग – 7 दिसंबर 2025’
आज संवत 2082 का पौष महीने का कृष्ण पक्ष चल रहा है और तीज का दिन है जो शाम 6:25 बजे तक रहेगा। इसके बाद चौथ शुरू हो जाएगी। आज पुनर्वसु नक्षत्र है और चांद मिथुन राशि में रात 10:38 बजे तक रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में चले जाएंगे। राहुकाल का समय दोपहर 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक है इसलिए इस दौरान कोई भी अच्छा काम शुरू करने से बचें।
आज दो बार अच्छा समय मिलेगा जब आप जरूरी काम कर सकते हैं। पहला समय सुबह 10:17 से दोपहर 1:17 तक है और दूसरा समय दोपहर 2:47 से शाम 4:00 बजे तक है। अगर आज कहीं जाना है तो उत्तर दिशा में जाना शुभ रहेगा जबकि पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्व दिशा में जाने से बचें। अगर इन दिशाओं में जाना बहुत जरूरी हो तो घी खाकर या सूंघकर निकलें।
‘मेष राशि – आज का दिन बहुत अच्छा है’
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन पूरी तरह से शानदार है क्योंकि चांद आपके लिए अच्छी जगह पर बैठे हैं और तारों का साथ भी मिल रहा है। आज आपको न सिर्फ पैसों का फायदा होगा बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और भगवान से जुड़ने का भी अच्छा मौका है। अगर आज सुबह मंदिर जाते हैं या परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थान पर जाते हैं तो मन को बहुत अच्छा लगेगा।
अगर आप कारोबार करते हैं खासकर जमीन-जायदाद या निर्माण सामग्री के काम में हैं तो आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। जो लोग दुकान पर काम करते हैं उनके लिए भी दिन अच्छा रहेगा क्योंकि आज जिससे भी बात करेंगे उसे अपनी बात मनवा लेंगे। घर की औरतें आज थोड़ा भावुक रहेंगी लेकिन यह खुशी की वजह से होगा। बच्चों से पूरा सहारा मिलेगा और अगर किसी काम के लिए कर्ज लेने की सोच रहे थे तो हो सकता है बच्चे ही मदद कर दें। नौजवानों को दोस्ती में आकर्षण का असर दिखेगा।
अच्छा रंग: सुनहरा | अच्छा अंक: 3
‘वृषभ राशि – आज संभलकर चलें’
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल है क्योंकि तारों का साथ कमजोर है और हालात सिर्फ 18 से 22 फीसदी ही साथ दे रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आज दूसरों की बातों में आकर आप भ्रमित हो सकते हैं। कोई आप पर दबाव डालकर या बहला-फुसलाकर अपना काम निकलवाना चाहेगा और आप उसकी बातों में आ भी सकते हैं इसलिए ऐसे किसी आदमी को पैसे मत दीजिए जो आपको बहकाकर अपना फायदा करना चाहता है।
घर-परिवार में थोड़ा तनाव और दबाव झेलना पड़ सकता है। घर की औरतों को अपने पति की सेहत की चिंता हो सकती है। अगर किसी शादी-ब्याह या पार्टी में जा रहे हैं या दोस्तों के साथ घूमने निकल रहे हैं तो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा मत कीजिए नहीं तो दोस्त दूर हो जाएंगे और रिश्तेदारों में इज्जत कम हो जाएगी। आज खर्चों पर काबू रखें और लालच में आकर किसी का नुकसान करने की गलती बिल्कुल न करें।
अच्छा रंग: नीला | अच्छा अंक: 9
‘मिथुन राशि – रात 10:38 तक बढ़िया समय’
मिथुन राशि वालों के लिए रात 10:38 बजे तक का समय बहुत अच्छा है क्योंकि चांद आपकी ही राशि में बैठे हैं और 75 से 80 फीसदी हालात आपके पक्ष में हैं। आज आप मन से, शरीर से और आत्मा से बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे। सामने वाले को जो सुनना है वही बात कहेंगे और अपना काम आसानी से निकलवा लेंगे। आज आत्मविश्वास और किस्मत दोनों आपका साथ दे रहे हैं।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर कभी किसी की पीठ पीछे बुराई की है तो वह बात आज सामने आ सकती है जिससे किसी अच्छे दोस्त से झगड़ा हो सकता है। कारोबारियों के लिए दिन शानदार है और खूब कमाई होगी। कोई सौदा पक्का करना है तो आगे बढ़ जाइए। घर के बुजुर्गों की बीमारी में आराम मिलेगा। घर की औरतों के लिए परिवार संग तीर्थ यात्रा बहुत सुखद रहेगी। नौजवानों को अपनी काबिलियत बढ़ाने का यह अच्छा मौका है इसलिए कोई ऑनलाइन कोर्स करें या क्लास लगाएं।
अच्छा रंग: नारंगी | अच्छा अंक: 6
‘कर्क राशि – रात 10:38 तक सावधान रहें’
कर्क राशि वालों के लिए रात 10:38 बजे तक का समय थोड़ा कठिन है क्योंकि चांद बारहवें घर में हैं और हालात सिर्फ 22 फीसदी ही साथ दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद चांद आपकी राशि में आ जाएंगे और चीजें ठीक होने लगेंगी इसलिए तब तक धीरज रखें।
रात 10:38 बजे तक बेवजह खर्चों को लेकर गुस्सा करने, चिल्लाने या गलत बोलने से बचें। अगर काम करने वालों पर या घर के लोगों पर बिना वजह गुस्सा करेंगे तो वे आपसे दूर हो जाएंगे। जो आदमी आपकी भलाई के लिए काम करता है उस पर गुस्सा करना उसे आपसे दूर कर देगा। यही बात घर-परिवार और बच्चों के साथ भी लागू होती है। आज अपने ही हाथों अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसी स्थिति बन रही है इसलिए सोच-समझकर बोलें और चलें।
अगर कोई आपका हितैषी है तो उसकी कद्र करें और उसे कोई छोटा सा तोहफा दें। काम करने वालों के लिए बीच में चाय-नाश्ते का इंतजाम करें। घर की औरतों को अपनी जुबान पर काबू रखना होगा क्योंकि किसी की बात इधर-उधर करने से गलतफहमी पैदा हो सकती है।
अच्छा रंग: हल्का सफेद | अच्छा अंक: 1
‘सिंह राशि – पूरा दिन बहुत अच्छा’
सिंह राशि वालों के लिए आज पूरा दिन बहुत शानदार है क्योंकि चांद ग्यारहवें घर में हैं और तारों का भी पूरा साथ है। कोई नया काम शुरू करना है या जो काम चल रहा है उसे जल्दी खत्म करना है तो आज का दिन एकदम सही है। आज इज्जत मिलेगी, तारीफ होगी और लोग आपकी पीठ थपथपाएंगे।
अगर आप पारिवारिक कारोबार में हैं तो पिताजी ने जो काम दिया है उसे समय से पहले खत्म करके दिखाएं। इससे वे आप पर और ज्यादा भरोसा करेंगे। आज अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश रंग लाएगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। अगर कोई कानूनी झंझट है चाहे वह पुश्तैनी जायदाद को लेकर हो या जमीन की सीमा को लेकर तो उससे निकलने का रास्ता मिल सकता है। नौजवानों के लिए दोस्तों के जरिए फायदा होने का मौका है।
अच्छा रंग: नारंगी | अच्छा अंक: 4
‘कन्या राशि – खुद पर भरोसा रखें’
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है लेकिन थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। आपके पास हुनर है और काबिलियत भी है बस काम को हाथ में लेने में थोड़ी झिझक है। जैसे ही यह झिझक दूर होगी सफलता आपके कदम चूमेगी।
कारोबारियों के लिए खूब कमाई का मौका है। अगर आज बच्चा आपकी दुकान पर बैठा है तो वह भी ऐसा कमाल करके दिखा सकता है कि आपकी छाती चौड़ी हो जाए। पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास रहेगी और घर से पूरा सहारा मिलेगा। कोई ऐसी चीज खरीदने का मौका मिलेगा जिसके लिए परिवार बहुत दिनों से तरस रहा था। आज आप अपने मुकाबले वालों पर भारी पड़ेंगे। घर की औरतें खुश रहेंगी और पति-पत्नी के बीच प्यार चरम पर रहेगा। रात 10:38 बजे के बाद और भी अच्छा समय शुरू होगा।
अच्छा रंग: बैंगनी | अच्छा अंक: 5
‘तुला राशि – गाड़ी चलाते समय सावधान’
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल है और हालात सिर्फ 18 फीसदी ही साथ दे रहे हैं। यह स्थिति रात 10:38 बजे तक रहेगी। सबसे ज्यादा सावधानी गाड़ी चलाते समय रखें। अगर तेज गाड़ी चलाने का शौक है या हाईवे पर लहराते हुए चलते हैं या शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो आज ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि दुर्घटना हो सकती है या सरकारी मुसीबत आ सकती है।
जरूरी नहीं कि गलती आपकी ही हो क्योंकि किसी और की गलती से भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं इसलिए संभलकर चलें। कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए थकान, कमजोरी और काम में रुकावटें परेशानी का कारण बन सकती हैं। कोई पूछे काम कैसा चल रहा है तो “बस घसीटा मार रहे हैं” मत कहिए बल्कि “बढ़िया चल रहा है, भगवान की कृपा है” कहिए क्योंकि इस सोच से फायदा होगा। आज सफर से बचें। घर की औरतों को तनाव की वजह से घर में झगड़ा हो सकता है इसलिए खुद को समझाकर चलें।
अच्छा रंग: पीला | अच्छा अंक: 7
‘वृश्चिक राशि – बड़ी-बड़ी बातें करने से बचें’
वृश्चिक राशि वालों के लिए आठवें घर में चांद होने के बावजूद 70 फीसदी तक हालात साथ दे रहे हैं। लेकिन आपकी राशि में मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र एक साथ होने की वजह से आज आप में गुस्सा बहुत ज्यादा है, जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास है और बड़बोलापन भी है। इन बातों से बचना जरूरी है।
नौजवान अगर पहली बार किसी से मिलने जा रहे हैं तो सिर्फ अपनी ही बातें न करें क्योंकि इससे तालमेल नहीं बैठेगा। बिना सोचे-समझे खर्च करने या दिखावे में पैसा बर्बाद करने से बाद में पछताना पड़ेगा। कारोबारी और नौकरी करने वाले लोग “कमाई एक की और दिखावा दस का” वाली गलती न करें क्योंकि कोई इसी वक्त आपकी बात जांचना चाहेगा और आप फंस जाएंगे। मान लीजिए आपने कहा कि एक लाख रुपये मिनटों में निकाल सकता हूं तो पास खड़ा आदमी फौरन कहेगा “बीस हजार की जरूरत है, दे दो।” घर-परिवार में भी काम कम करना और जताना ज्यादा परेशानी की जड़ बन सकता है।
अच्छा रंग: हरा | अच्छा अंक: 5
‘धनु राशि – पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास’
धनु राशि वालों के लिए आज 70 से 75 फीसदी तक अच्छा समय है। खाने-पीने का शौक पूरा होगा और पति-पत्नी के बीच खुशी रहेगी। परिवार का साथ मिलेगा और समाज में इज्जत बढ़ेगी।
आज आत्मविश्वास पूरी तरह आपके साथ है इसलिए जिन कामों से भाग रहे थे उन्हें आज करने की ठान लें तो कोई आपको रोक नहीं पाएगा। पढ़ने वाले बच्चों के लिए मॉक टेस्ट देने या इंटरव्यू की तैयारी करने का अच्छा समय है जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। घर की औरतें जो छोटे-मोटे काम करती हैं जैसे बुटीक चलाना या घर पर पापड़-बड़ी बनाकर ऑनलाइन बेचना उनके लिए आज अच्छी कमाई का मौका है। यह काम छोटा नहीं है बल्कि घर-परिवार की मदद में बहुत बड़ा है इसलिए इसे कम मत समझिए।
अच्छा रंग: स्लेटी | अच्छा अंक: 6
‘मकर राशि – पूरा दिन बहुत शानदार’
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन पूरी तरह से बेहतरीन है और चिंता की कोई बात नहीं है। जो काम हाथ में लिया है वह पूरा होगा और खूब कमाई होगी। जो दुश्मन आपके खिलाफ चाल चलता है या जो अपना होकर भी पीठ पीछे दुश्मनी निभाता है वह आज इतना डरेगा कि भाग खड़ा होगा।
किस्मत आज पूरी तरह आपके साथ है। घर में कोई खुशखबरी आ सकती है जैसे पोते या पोती के जन्म की खबर। मन और शरीर दोनों से खुश रहेंगे और जिंदगी की सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। अगर अपने गांव या शहर वापस जाने की यात्रा करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी रहेगी और ताजगी देगी। घर की औरतों को सहेलियों की वजह से फायदा होगा और तारीफ या कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
अच्छा रंग: हल्का सफेद | अच्छा अंक: 4
‘कुंभ राशि – खर्चों से सावधान रहें’
कुंभ राशि वालों के लिए करीब 70 फीसदी हालात अच्छे हैं लेकिन खर्चों की वजह से परेशान होना पड़ सकता है। कोई सौदा तय हो गया था और अब एक के बाद एक छुपी हुई लागतें सामने आ रही हैं।
बैंक वाले ने कहा था “बिना किसी खर्च के लोन सुविधा” और अब लाखों रुपये मांग रहे हैं तो ऐसी फंसाने वाली बातों से बचें। अपने लेन-देन में साफ न रहने से परेशानी हो सकती है। छोटे बच्चों की सेहत खासकर नवजात या एक-दो साल के बच्चों की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है। गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का खास ध्यान रखें और YouTube या Instagram पर मिलने वाले घरेलू नुस्खे बिना जांचे-परखे न अपनाएं। ये नुस्खे दादी-नानी से नहीं बल्कि ऐसे लोगों से आते हैं जिन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं है और वे सिर्फ व्यूज के लिए कुछ भी बोल देते हैं।
अच्छा रंग: लाल | अच्छा अंक: 9
‘मीन राशि – फैसलों पर अड़े रहें’
मीन राशि वालों के लिए आज सिर्फ 23 फीसदी हालात साथ दे रहे हैं और रात 10:38 बजे के बाद भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं होगी। आपको 10 दिसंबर की सुबह तक इंतजार करना होगा जब हालात ठीक होने लगेंगे।
सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि फैसला लेते हैं फिर पीछे हट जाते हैं और फिर दूसरों पर दोष मढ़ने लगते हैं। अगर गलती खुद से हुई है तो उसे न मानना कच्चापन दिखाता है। कोई बड़ा ऑर्डर मिला था लेकिन अब सामान देने में कमी रह गई है तो इसका दोष दूसरों पर न डालें वरना दुश्मनी बढ़ेगी और बाजार में नाम खराब होगा। गैर-जरूरी रिश्तों या हनी ट्रैप में फंसने का खतरा है इसलिए होशियार रहें। पेट की तकलीफ और मां की सेहत की चिंता तनाव का कारण बन सकती है। आज खर्चा दवाइयों और डॉक्टरों पर ज्यादा होगा। याद रखें कि पहला धन अच्छी सेहत है क्योंकि जो आदमी सेहत ठीक रखता है वही अपनी मेहनत का फल भोग पाता है।
अच्छा रंग: हल्का सफेद | अच्छा अंक: 7
‘रविवार को करें राई के ये खास उपाय’
रविवार सूर्य देवता का दिन है और इस दिन राई से जुड़े उपाय बहुत असरदार होते हैं। ये उपाय 24 घंटे में अपना असर दिखाते हैं और पैसों की तंगी से लेकर जिंदगी की तमाम परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।
गरीबी दूर करने के लिए: रविवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे लाल कपड़े में राई रखकर आ जाएं तो मुश्किलें दूर होती हैं। इसके अलावा घर के किसी कोने में राई छुपाकर रखने से भी तंगी दूर होती है।
काम न मिलने पर: रविवार को किसी गरीब को राई दान करें और साथ में कुछ पैसे भी दें। इससे जिंदगी की रुकावटें दूर हो जाती हैं।
अमीर बनने के लिए: शाम को सूरज डूबते समय 108 राई के दाने गिनकर लाल कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं और पीपल के पेड़ के नीचे जमीन में गाड़ दें। इससे पैसों की तंगी दूर होती है।
बुरी नजर से बचाव: रविवार को राई और नमक से नजर उतारें। इससे बुरी नजर और बुरी छाया से बचाव होता है और यह बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
घर के वास्तु दोष के लिए: घर के कोने में एक कागज पर नमक और राई रखें और पूरी रात ऐसे ही छोड़ दें। सोमवार सुबह इसे जला दें तो दोष दूर होगा।
चिड़चिड़ापन दूर करने के लिए: राई और 5 साबुत लाल मिर्च लेकर जो आदमी बहुत चिड़चिड़ा हो गया है उसके सिर के ऊपर से 7 बार गोल-गोल घुमाएं और फिर चौराहे पर फेंक दें या आग में जला दें।
कर्ज से छुटकारे के लिए: रविवार को राई और सरसों का तेल पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। इससे मुसीबतों से बचाव होता है।
इज्जत बढ़ाने के लिए: रविवार को सूरज को पानी चढ़ाते समय उसमें थोड़ी रोली और राई डालकर चढ़ाएं और यह रोज करते रहें। सूर्य देवता खुश होंगे और जिंदगी में इज्जत और सम्मान बढ़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों की स्थिति और चांद की राशि बदलने का असर हर राशि पर अलग-अलग पड़ता है। आज 7 दिसंबर 2025 को चांद मिथुन राशि में रात 10:38 बजे तक रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में चले जाएंगे। यह बदलाव कई राशियों के लिए हालात बदल देगा। रविवार सूर्य देवता का दिन होने की वजह से इस दिन किए गए उपाय खासतौर पर राई से जुड़े उपाय बहुत असरदार माने जाते हैं जो सदियों से चले आ रहे हैं।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
- मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि के लिए आज का दिन पूरी तरह शानदार है और इन राशियों को नए काम शुरू करने, बड़े फैसले लेने और कामयाबी पाने का सुनहरा मौका है।
- वृषभ, तुला और मीन राशि वालों को आज खास सावधानी बरतनी होगी क्योंकि बहकावे में आना, गाड़ी दुर्घटना और गलत फैसलों का खतरा है।
- रात 10:38 बजे चांद कर्क राशि में चले जाएंगे जिससे मिथुन और कर्क राशि वालों के हालात बदलेंगे।
- रविवार को राई के उपाय बहुत असरदार हैं और गरीबी दूर करने, कर्ज से छुटकारा पाने, बुरी नजर से बचाव और इज्जत बढ़ाने के लिए ये उपाय 24 घंटे में असर दिखाते हैं।






