पंचायती चुनाव के नामांकन के लिए आज आखिरी दिन:

0

पंजाब, 04 अक्टूबर (The News Air): पंजाब में पंचायती चुनावों के नॉमिननेशन काे लेकर आज शुक्रवार को आखिरी दिन है। भले ही चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन विरोधी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन को यकीनी बनाने की मांग इलेक्शन कमीशन से उठाई है। वहीं, काफी संख्या में लोग नाम

चुनाव संबंधी 170 याचिकाएं पहुंचीं थी हाईकोर्ट

पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से 25 सितंबर को राज्य में पंचायत चुनाव का शेड्यूल घोषित किया गया थ। उसके मुताबिक 27 से लेकर आज तक पंच व सरपंच पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने का समय तय किया है। हालांकि चुनाव से जुड़ी 170 याचिकाएं पंजाब एंड हरियाणा में दाखिल हुई थी। इस दौरान रिर्जेवशन व चूल्हा टैक्स से जुड़ी अधिकतर याचिकाएं थीं। पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट ने इस मामले में स्टेट कमीशन को खामियां दूर करने का आदेश देते ही सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इससे साफ हो गया था कि चुनाव तय समय में होंगे।

पंजाब में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें

एक ग्राम पंचायत में 5 से 13 तक पंच होते हैं। एक सरपंच होता है। वार्ड से अलग-अलग कैंडिडेट खड़े होंगे। 4 सितंबर तक वोटर लिस्ट अपडेट है। इस समय 13937 ग्राम पंचायतें हैं। 19110 पोलिंग बूथ और 1,33,97,932 वोटर हैं। हालांकि दो दिन पहले तक तीस सितंबर तक 784 सरपंची के लिए दावेदारी हुई थी। इसके बाद छुटि्टयां आ गई थी। पंच के लिए 1446 नामांकन हुए है। इस मामले में अकाली दल सुधार लहर समेत के चरणजीत सिंह बराड़ ने आयोग से मांग की थी कि नामांकन करने की समय अवधि बढ़ाई जाए। क्योंकि एक दिन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने खुद अपने पैतृक गांव सतौज में जाकर लोगों को सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की थी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments