MPSC Recruitment 2023 Last Date: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले ग्रुप सी और ग्रुप बी सर्विसेस एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार है. बता दें कि पहले इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 फरवरी थी जिसे आगे बढ़ाकर 21 फरवरी 2023 कर दिया गया था.
इस तारीख पर होगी परीक्षा
एमपीएससी ग्रुप सी और ग्रुप बी प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2023 का आयोजन 30 अप्रैल 2023 के दिन हुआ था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के कुल 8169 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत निकली हैं.
शुल्क कितना है
वे कैंडिडटे्स जो प्री परीक्षा में सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें सितंबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा देनी होगी. इन पद पर आवेदन करने के लिए प्री परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 394 रुपये शुल्क और मेन्स परीक्षा के लिए 544 रुपये शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- इन पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpsconline.gov.in पर.
- यहां User Registration नाम की टैब पर जाएं और प्रोफाइल क्रिएट करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और जिस पद के लिए चाह रहे हैं, उसके लिए अप्लाई करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.
- एंड में फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो प्रिंट निकाल लें, ये आगे काम आ सकता है.