TMKOC: कौन है नया ‘टप्पू’ नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, PHOTOS

0
TMKOC
TMKOC: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड
Nitish Bhaluni

सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 साल से चला आ रहा है. शो में नये टप्पू यानी नीतीश भलूनी की एंट्री हो गई है और दर्शक उनके बारे में जानना चाहते है. आपको नीतिश के बारे में बताते है कुछ अनसुनी बातें.

Nitish Bhaluni

नीतीश भलूनी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ राज अनादकट को रिप्लेस किया है. राज साल 2017 से शो में बने हुए थे और पिछले साल ही उन्होंने शो को अलविदा कहा है.

Nitish Bhaluni

नीतीश भलूनी काफी स्मार्ट और हैंडसम है. उनकी क्यूटनेस देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. हालांकि इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है. लेकिन इतना तो श्योर है तारक शो के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी.

Nitish Bhaluni

इससे पहले नीतिश भलूनी शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ब्रेक मिलना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.

Nitish Bhaluni

नीतिश भलूनी को इंस्टाग्राम पर 2012 लोग फॉलो करते है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 37 लोगों को फॉलो करते है और वो 400 से ज्यादा लोगों को फॉलो करते है.

Nitish Bhaluni

तसवीरें देखकर ऐसा लगता है कि नीतिश को घूमने का काफी शौक है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पहले भव्य गांधी टप्पू का रोल निभाते थे. भव्य की जगह राज ने ली थी और अब राज को नीतिश ने रिप्लेस किया ह.

Nitish Bhaluni

नीतीश भलूनी तारक मेहता शो में जेठालाल के बेटे का रोल निभा रहे है. अब देखना है कि फैंस इस बाप-बेटे की जोड़ी को कितना पसन्द करते है.

Nitish Bhaluni

नीतिश चेहरे से काफी मासूम और प्यारे लगते है. यकीनन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने के बाद उनकी फीमेल फैन बढ़ेगी.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments