अमृतसर 9 मार्च (The News Air) – बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की प्रतिभागी शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे 50 लाख रुपए की फिराैती मांगी गई है। जिस व्यक्ति ने संतोख सिंह को फोन किया उसने व्हाट्सएप पर खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए कहा कि आपकी बेटी ने बहुत पैसा कमाया है।
पहले बेटी को मारेंगे फिर तुझे। अगर अपने परिवार की सलामती चाहता है तो उन्हें पैसे दे दे। माइनिंग के मामले में टांग न अड़ाए। सिख होकर हिंदुओं को सपोर्ट न करे। इससे पहले सूरी को मारा था, अब तेरी बारी है।