उत्तर प्रदेश, 28 अक्टूबर (The News Air): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कम से कम 10 बड़े होटलों को रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक एवं निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है अज्ञात लोगों ने ईमेल के जरिए धमकी दी कि अगर 55,000 डॉलर (4,624,288 रुपये) की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई तो होटलों को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।
बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा। खून चारों तरफ फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
पीटीआई के पास ईमेल की एक प्रति है। एक होटल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने पीटीआई वीडियो को बताया, हमें सुबह धमकी भरा मेल मिला। एहतियात के तौर पर हमने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी और एक टीम मामले की जांच करने आई है।
उन्होंने कहा, हमारे पास पहले से ही सभी मेहमानों और उनके सामान को स्कैन करने की व्यवस्था है। फिर भी एहतियात के तौर पर हम होटल को स्कैन करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, साइबर अपराध इकाई को मामले से अवगत कराया गया है। तीन होटलों में जांच की गई मगर वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मानक अभ्यास का पालन किया गया है। लोगों की निकासी और बम निरोधक दस्ते की जांच से जुड़े मानक होते हैं जिनका पालन किया गया है।
पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारतीय विमानन सेवाओं को निशाना बनाने संबंधी कई फर्जी बम धमकियां मिली हैं। पिछले 14 दिनों में 350 से अधिक उड़ानों को ऐसी धमकियां दी गईं हैं, इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिये दी गई हैं।