फरीदकोट (The News Air): पंजाब के फरीदकोट में राजस्थान व सरहिंद नहर के मध्य आई 125 फीट लंबी दरार को भरने का काम नहर विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। चौबीसों घंटे पिछले दो दिनों से काम चल रहा है।अधिकारियों द्वारा आशा की जा रही है 31 मार्च तक दरार को भरने काम पूरा कर लिया जाएगा।
मरम्मत कार्य के चलते राजस्थान नहर के गत सप्ताह से बंद रहने और सरहिंद नहर में पानी का बहाव कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया है। परंतु अचानक सरहिंद नहर के बंद होने से फरीदकोट समेत कई और शहरों के लोगों के समक्ष पेयजल का संकट पनप गया है। सवा सौ फीट लंबी और लगभग 30 फुट गहरी दरार भरने में बड़ी संख्या में मजदूर व मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। इस दरार को भरने में 80 लाख रुपए खर्च आने की संभवना है
घटनाक्रम के अनुसार सरहिंद नहर टूटकर राजस्थान नहर में जा मिली थी। इससे दोनों नहरों की दोनों साइडों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जिसे भी दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। अन्यथा इसी प्रकार के और हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि समय रहते यदि अधिकारियों द्वारा सजगता बरती गई होती तो इस हादसे से बचा सकता था। अब भी अधिकारियों की ओर सजगता दिखाई जाती है तो भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।
दोनों नहरों के मध्य आई दरार को देखते हुए मंगलवार की दोपहर फरीदकोट की डिप्टी कमिश्नर डा. रूही दुग्ग ने मौके पर पहुंचा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द नहर में आई सवा सौ फीट की दरार को भरने का निर्देश दिया।