US woman: अमेरिका की एक महिला ने अनजान लोगों को अपने शरीर से निकलने वाले तमाम चीजों को बेचकर लाखों रुपये कमा लिए हैं। रेबेका ब्लू (Rebekka Blue) नाम की इस महिला का कहना है कि वो जो कुछ भी छू लेती है। उसका मूल्य बढ़ जाता है। उसने अपने शरीर से उत्सर्जित होने वाले जिन पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री है। उसमें पैर के अंगूठे की क्लपिंग, पैर की चमड़ी, बाल से निकली रूसी और थूक जैसे पदार्थ शामिल हैं। अमेरिका के नॉर्थ नॉर्थ कैरोलीना (North Carolina) की रहने वाली रेबेका का दावा कि उसने अपने शरीर से निकले इन चीजों को बेचकर हर महीने करीब 2,000 डॉलर कमा लेती है।
न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला ने इस बिजनेस के जरिए 28 साल की उम्र में लखपति (millionaire) बन गई है। रेबेका पहले एक exotic dancer के तौर पर काम करती थी। मौजूदा समय में वो एक वेबकैम मॉडल (webcam model) और इन्फ्लूएंसर (influencer) के तौर पर काम कर रही है।
ऐसे आया आइडिया
अब सवाल ये उठता है कि उसे अपने शरीर से निकलने वाले पदार्थों को बेचने का आइडिया कहां से आया तो इसका जिक्र भी रेबेका ने किया है। रेबेका का कहना है कि पहली बार जब उसने एक ग्राहक को 20 डॉलर में अपनी स्ट्रीपिंग आउटफिट्स) (stripping outfits की बिक्री की थी। तब उसके दिमाग में अपने शरीर की इन पर्सनल चीजों को बेचने का आइडिया आया था। उसके बाद जब वो वेबकैम मॉडल बन गई। तब उसको इस बात का एहसास हुआ कि इस तरह की चीजों की बिक्री के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है। जिसमें वो अपनी इस्तेमाल की गई अंडरवियर सहित तमाम चीजों की बिक्री कर सकती है।
जानिए सबसे पहले किस चीज की बिक्री की
रेबेका ब्लू ने NeedToKnow.co.uk से बात करते हुए कहा कि उसने अपने इस बिजनेस की शुरुआत अपनी इस्तेमाल की गई पैंटी और मोजे की बिक्री से की थी। उसके बाद उसने अपना थूंक, पैर के अंगूठे की क्लीपिंग, पैर की चमड़ी जैसी तमाम चीजें बेची। यहां तक कि उसने कॉटन स्वाब जैसे तमाम अजीब चीजों की बिक्री की।
अब तक सबसे महंगा क्या बेचा?
रेबेका ने ये भी बताया कि उसने अब तक जो सबसे महंगी चीज बेची है वो गर्भ निरोध में इस्तेमाल होने वाला Intrauterine device (IUD) है। बता दें कि यह एक तरह का कॉपर टी है। इसकी बिक्री से उसे मोटी रकम मिली। रेबेका ने अब तक जो सामान बेचा है। उसमें अंडरवियर, मोज़े, पैर के नाखून, शरीर के बाल, थूक, शरीर के तरल पदार्थ, ईयर वैक्स, कॉटन स्वैप, ट्रैश बैग, पैंटीलाइनर और यहां तक कि इस्तेमाल किए गए फेस मास्क भी शामिल हैं।
इस महिला ने फार्ट बेचकर कमाए लाखों रुपये
बता दें कि रेबेका ब्लू एक अकेली ऐसी महिला नहीं है। जिन्होंने इस तरह के सामानों की बिक्री की है। अमेरिकी की एक पूर्व रियलिटी टीवी स्टार स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) ने अपना फार्ट बेचकर लाखों डॉलर की कमाई की है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेफनी हर हफ्ते फार्ट बेचकर 37 लाख रुपये कमाती थीं। हालत यहां तक हो गई थी कि वह हर हफ्ते फार्ट भरकर 50 जार बेचती थी। उनके एक जार फार्ट की कीमत 1 हजार डॉलर के करीब होती थी।