हेल्थ डेस्क, 06 जून (The News Air) न्यूयॉर्क में रेयर सेक्सुअल ट्रांसमिडेट फंगल इंफेक्शन के बारे में पहली बार पता चला है। इस रिपोर्ट को JAMA डर्मेटोलॉजिस्ट के डॉक्टरों की ओर से जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि एक 30 साल का आदमी इंग्लैंड , ग्रीस और कैलिफोर्निया ट्रिप के दौरान कई आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाएं। जब वो घर लौटा तो उसके पैर और कमर के आसपास लाल रंग के चकत्ते उभरने लगें।
जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति को यौन संबंध बनाने के दौरान फंगल इंफेक्शन हुआ है। इस तरह का केस अमेरिका में पहली बार मिला है। वहीं फ्रांस डॉक्टर ने बताया था कि इस तरह के 13 केस पिछले साल वहां पर रिपोर्ट किए गए थे। जिसमें से 12 केस में आदमी आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद इस डिजिज का शिकार हुए थे।
अमेरिकी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने ट्रिप के दौरान कई देशों में आदमियों के साथ यौन संबंध बनाएं। वहीं, डॉक्टर ने इंफेक्शन को दूर करने के लिए व्यक्ति को एंटी फंगल दवाएं दी। दवाओं का असर देर से हुआ और व्यक्ति को ठीक होने में लगभग 4 महीने लग गए।
रेयर इंफेक्शन दे सकता है हमेशा के लिए दाग
रेयर सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के बारे में डॉक्टर ने कहा कि ये फैलने वाली बीमारी है या नहीं, इस बारे में जांच चल रही है। पीड़ित व्यक्ति ने जिन लोगों से यौन संबंध बनाएं थे उनमें किसी को भी फंगल इंफेक्शन नहीं था। ग्रासमैन स्कूल ऑफ मेडिसि में डर्मेटोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. एवरूम कैप्लेन का कहना है कि दुर्लभ यौन संक्रमण बीमारी के कारण परमानेंट दाग होने का खतरा है। उन्होंने ये भी बताया कि रेयर संक्रमण से मौत का खतरा नहीं है। NBC न्यूज रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि साल 2023 में भी ऐसे ही लक्षणों वाली बीमारी पता चली थी जो Trichophyton mentagrophytes type VII (TMVII) के कारण हुए थे। एक प्रकार का रिंगवॉर्म था।
त्वचा में दानों और लाल चकत्तों को हल्के में नहीं लें
डर्मेटोलॉजी डॉ. एवरूम कैप्लेन ने लोगों को रेयर स्किन इंफेक्शन के बारे में जागरुक किया। डॉ. कैप्लेन ने कहा कि अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दाद जैसे चकत्ते दिखें और लंबे समय से ठीक न हो रहे हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। हो सकता है वो रिंगवॉर्म हो।