देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए कुछ दिनों पहले ही अच्छी खबर आई थी कि कंपनी 2026-27 में प्रॉफिट में आ सकती है। BSNL नेटवर्क के चलते अक्सर समस्या में रहती है। लेकिन कंपनी के प्लान फिर भी काफी किफायती हैं और इसके 365 दिन वाले प्लान तो बेहद किफायती साबित होते हैं। इन प्लान्स में रोजाना अच्छा खासा डेटा, वॉयस और अन्य बेनिफिट मिलते हैं। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत और बेनिफिट्स की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
बीएसएनएल वर्तमान में भले ही घाटे में चल रही हो लेकिन कस्टमर्स के लिए यह फायदे वाले प्लान पेश करती है। कंपनी 365 दिनों के प्लान में काफी फायदे देकर जाती है। इसका एक ऐसा ही प्लान है 1515 रुपये का प्लान। इस प्लान में आपको पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल के बेस्ट प्लान में शामिल ये पैक यूजर्स के लिए बेहद काम का है। इसमें आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। लम्बी वैलिडिटी के चलते इसमें 1 साल तक आपको हर महीने रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलेगी। अन्य कंपनियां जहां 365 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 2500 से 3000 रुपये तक वसूलती हैं, बीएसएनल का यह प्लान उसकी आधी कीमत में आपको मिल जाता है।
प्लान के बेनिफिट्स डिटेल्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको असीमित वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही प्लान में मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होगा। मगर स्पीड यहां पर घटकर 40kbps रह जाती है। कुल इंटरनेट बेनिफिट की बात करें तो इस प्लान में आपको पूरा 730GB डेटा मिलता है। हालांकि कंपनी इस प्लान के साथ ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट नहीं देती है जो कुछ यूजर्स को खल सकता है।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है जिनको किसी सिम को लम्बे समय तक एक्टिवेट रखना हो। या फिर अगर आपको हर महीने रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति चाहिए तो ऐसे में भी आप इस प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।