The News Air: भारत में युवा सरकारी नौकरी की तरफ सबसे पहले भागता है…लेकिन उसे समझना होगा कि सरकार के पास इतनी नौकरियां नहीं हैं. इसलिए समय रहते अगर आपने एक अच्छी प्राइवेट नौकरी पकड़ ली तो आपकी भी सैलरी और लाइफ स्टाइल किसी सरकारी नौकरी वाले से कम नहीं होगी. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर ये प्राइवेट नौकरी हमें मिलेगी कहां? आपकी इसी चिंता का हल हम लेकर आए हैं. आपको इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे जॉब वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जहां आप खुद को रजिस्टर कर अच्छी प्राइवेट नौकरी की तलाश मुफ्त में कर पाएंगे.
पहला है लिंकडिन डॉट कॉम
अगर आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए लिंकडिन डॉट कॉम सबसे बेस्ट है. यहां आप मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप जिस फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं, उसका यहां चयन करें इसके बाद वेबसाइट पर उसी क्षेत्र में निकली वैकेंसी आपको दिखने लगती है. इस वेबसाइट पर देश की तमाम बड़ी कंपनियां रजिस्टर हैं, ये सभी कंपनियां अपने यहां निकलने वाली वैकेंसी को यहां अपडेट करती हैं. यहीं से आप इन वैकेंसी के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
नौकरी डॉटकॉम
नौकरी डॉट कॉम भारत की कुछ चुनिंदा जॉब वेबसाइटों में से एक है, जिस पर आप मुफ्त में खुद को रजिस्टर कर नौकरी पा सकते हैं. भारत के करोड़ों लोगों ने यहां खुद को रजिस्टर किया है. इस वेबसाइट पर देश की तमाम बड़ी प्राइवेट कंपनियों के एचआर का भी अकाउंट है, जो रोजाना अपने यहां निकलने वाली वैकेंसी से जुड़ी हर अपडेट देते रहते हैं. आप चाहें तो नौकरी डॉटकॉम का ऐप भी इंस्टाल कर सकते हैं, ताकि आपको समय समय पर नौकरी से जुड़े अपडेट मिलते रहें.
टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम
टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम एक भारतीय जॉब वेबसाइट है. ये साल 2004 में लॉन्च की गई थी. इस वेबसाइट पर भी भारत की तमाम बड़ी कंपनियां रजिस्टर हैं और वह समय समय पर अपने यहां निकलने वाली वैकेंसी के बारे में इस पर सूचना देती रहती हैं. ये वेबसाइट पूरी तरह से मुफ्त है और आप इस पर विश्वास भी कर सकते हैं. इस जॉब वेबसाइट से 25 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं.