‘हीरामंडी’ की इस एक्ट्रेस का हो चुका है तलाक, कहा मुश्किल समय में पता चला कौन है सच्चे दोस्त

0
'हीरामंडी' की इस एक्ट्रेस का हो चुका है तलाक, कहा मुश्किल समय में पता चला कौन है सच्चे दोस्त | heeramandi actress sanjeeda shaikh reveals how post divorce with aamir ali friends changed

‘नवाबजादे’ एक्ट्रेस संजीदा शेख ने टीवी को अलविदा कहते हुए बॉलीवुड की तरफ रुख किया है. ‘फाइटर’ फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालीं संजीदा नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी-द डायमंड बाजार’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा संजीदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में संजीदा ने साल 2021 में एक्टर आमिर अली के साथ हुए उनके तलाक के बारे में बात की. संजीदा शेख ने बताया कि किस तरह से उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में उन्हें ये पता चला कि कौन उनके सच्चे दोस्त हैं.

संजीदा ने कहा, “तलाक मुश्किल था. ये पूरी प्रोसेस मेरे लिए काफी कठिन थी. लेकिन इस समय मुझे पता चला कि कौन मेरे असली दोस्त हैं. क्योंकि उस समय मेरा सामना कुछ ऐसे लोगों के साथ भी हुआ, जो दोस्त बनने का दावा तो करते थे. लेकिन जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया. डाइवोर्स के बाद कई लोगों ने मुझसे दूरियां बना ली. शुरुआत में दुख हुआ. फिर मुझे इस बात का एहसास हुआ कि उनका मेरी जिंदगी में न होना ही मेरे लिए सही है.”

क्यों हुआ संजीदा आमिर का तलाक?

7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में आमिर अली और संजीदा शेख ने शादी की थी. साल 2019 में सरोगसी से उन्हें बेटी हुई. दोनों ने अपनी बेटी का नाम आयरा रखा था. 2 साल पहले आमिर अली ने अपनी बेटी की कस्टडी के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि कोर्ट ने संजीदा के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद उन्होंने दोनों से कोई संपर्क नहीं रखा. 3 साल से वो अपनी बेटी से नहीं मिल पाए हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उनके दिल में किसी के लिए भी खराब फीलिंग नहीं हैं. और वो दोनों के अच्छे भविष्य के लिए दुआ करते हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments