नई दिल्ली, 15 जुलाई (The News Air): गाजा में इजरायल और हमास के बीच नौ महीने की जंग के बाद भी हमास का पूरी तरह खात्मा नहीं हो पाया है। सुरंगों में अब भी हमास ने बड़ी मात्रा में गोला बारूद जमा कर रखा है। वहीं हमास के कमांडर मोहम्मद डीफ ने इजरायल की नाक में दम कर रखा है। इजरायल उसे मारने की कोशिश कई बार कर चुका है लेकिन हर बार वह बचकर निकल गया। मोहम्मद डीफ हमास के बेहद खूंखार कमांडर माना जाता है बताया जाता है कि याह्या सिनेवार और डीफ ने ही मिलकर इजरायल पर हमले की साजिश रची थी। वहीं इजरायल ने डीफ को मारने के लिए दक्षिणी गाजा में एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 90 लोग मारे गए थे।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल का कहना है कि शनिवार को उसने अल मवासी कैंप पर हमला किया था। वह डीफ को मारना चाहता था। डीफ इजरायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। डीफ हमास की कासन ब्रिगेड का संस्थापक हैए। वह 20 साल से हमास की जंग लड़ रहा है।
याह्या के साथ रची थी इजरायल पर हमले की साजिश
7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले में कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 250 के आसपास लोगों को बंधक बना लिया गया था। हमास ने एक वॉइस रिकॉर्डिंग जारी की थी जिसमें डीफ को सुना जा सकता था। उसे अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन की बात कही थी। 58 साल की डीफ जल्दी लोगों के सामने नहीं आता है और ना वह किसी मीडिया पर दिखाई देता है। इसीलिए जब हमास के टीवी चैनलों पर उसके संबोधन की बात प्रसारित की गई तो लोगों को पता चल गया कि कुछ बड़ा होने वाला है।
डीफ ने कहा था, हमास ने इजरायल को बार-बार चेतावनी दी है कि फिलिस्तीनियों पर अत्याचार बंद कर दो और हमारे लोगों को रिहा कर दो। इसके अलावा फिलिस्तीनी जमीन को हमारे हवाले कर दो। आज वह दिन आ गया है जब हमें उन्हें समझाना है कि अत्याचार बंद होना चाहिए।
खान युनिस में लोकप्रिय है डीफ
खान यूनिस का जन्म 1965 में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। उसका नाम मोहम्मद मासरी था लेकिन हमास में शामिल होने के बाद मोहम्मद डीफ के नाम से जाना जाने लगा। 1987 में वह हमास में शामिल हो गया था। डीफ ने यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा से साइंस की पढ़ाई की थी। उसने फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायलॉजी की पढ़ाई की। वहीं वह यूनिवर्सिची की एंटरटेनमेंट कमेटी का हेड था और अकसर स्टेज पर दिखाई देता था।
इजरायली हमले में चली गई एक आँख
1989 में उसे इजरायल ने गिरफ्तार किया था और फिर 16 महीने बाद रिहा भी कर दिया था। 2002 में वह कासम ब्रिगेड का कमांडर बन गया। बता दें कि अरबी में डीफ का मतलब मेहमान होता है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हमले में उसकी एक आंख चली गई थी। इसके अलावा उसके एक पैर में भी गहरी चोट आई थी। हालांकि बाद में उसे गाजा के लोग हीरो मानने लगे।
बताया जाता है कि डीफ का गाजा में सुरंग बनाने में बड़ा योगदान है। 2014 में इजरायली एयरस्ट्राइक में उसकी बीवी और सात महीने के बच्चे की मौत हो गई थी। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने भी उसे खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था।