ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी, ऐसे करें चेक

0

नई दिल्ली, 25 सितंबर,(The News Air): इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2024 यानी पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है. कुछ दिन पहले ही दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हुई थी, जिसके डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम अभी चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद तीसरी लिस्ट जारी होने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया था, वो इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट में अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इंडिया पोस्ट के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूसरी मेरिट लिस्ट की डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को समाप्त होने वाली है. तीसरी मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वैरिफाइड फोटोकॉपी के दो सेट के साथ वैरिफिकेशन के लिए बताए गए सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

India Post GDS Result 2024: कैसे चेक कर सकते हैं तीसरी मेरिट लिस्ट?
  • सबसे पहले तो उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा.
  • उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट जीडीएस वेब पोर्टल पर ‘जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शेड्यूल, जुलाई-2024 कैंडिडेट्स’ लिखा हुआ एक विकल्प दिखाई देगा.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जहां आपको इंडिया पोस्ट सर्किल की लिस्ट मिलेगी.
  • संबंधित लिस्ट पर क्लिक करें और आपको अपनी स्क्रीन पर एक विकल्प मिलेगा, जिसमें लिखा होगा, ‘शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची’.
  • सूची में अपना नाम चेक करें और सुनिश्चित करें कि सभी डिटेल्स सही हैं.
  • लिस्ट देखने के बाद डॉक्यूमेंट को अपने कंप्यूटर पर पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर लें.
  • अब भविष्य की जरूरत के लिए डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट जरूर ले लें.

ध्यान दें कि जीडीएस पोस्टल रिजल्ट 2024 की तीसरी मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवारों को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन करवाना होगा. इसके लिए शेड्यूल इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा.

 

India Post GDS Result 2024: डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में क्या ले जाएं?
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड/आईडी प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • किसी सरकारी अस्पताल या सरकारी मेडिकल फैसिलिटी के मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट
  • सक्षम अथॉरिटी द्वारा जारी जनजातीय/स्थानीय बोलियों के ज्ञान के संबंध में प्रमाण पत्र
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments