5 महीने से तेजी के मूड में ये स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म भी हैं बुलिश, क्या अभी आगे और आएगी तेजी

0

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (The News Air): सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24850 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। ICICI बैंक और HDFC बैंक ने जोश भरा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी दबाव देखने को मिला। NBFC और IT शेयरों में आज रौनक देखने को मिला। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं रियल्टी शेयरों में आज तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और करीब 2 परसेंट इंडेक्स फिसला।

बाजार की गिरावट में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल एमसीएक्स और एमएंडएम के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। तो आइए इन स्टॉक पर जानते है अनुज सिंघल की क्या है राय।

अनुज सिंघल ने कहा कि MCX के शेयर का मोमेंटम शानदार है। शेयर लगातार 5 महीने से तेजी का मूड नजर आ रहा है। इसने 12 साल का राइजिंग चैनल पार किया है। स्टॉक में दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी हुई है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि MCX का भाव नए शिखर पर पहुंचा है। वायदा में कल लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश है।

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है। पहले UBS का इस शेयर को लेकर टारगेट प्राइस 5,000 रुपये था। इस नए टारगेट प्राइस के मुताबिक, सोमवार के बंद स्तर से MCX के शेयरों में करीब 21% की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि पिछले एक साल में MCX के शेयरों में तीन गुना उछाल आई है। इसके पीछे मुख्य वजह कंपनी की अर्निंग्स में सुधार है। UBS ने कहा, ” हमारा मानना ​​है कि MCX के ट्रेडिंग समुदाय में प्रमुख रूप से NSE और BSE के प्रतिभागी शामिल हैं, इसलिए MCX पर भागीदारी बढ़ने की काफी गुंजाइश है।”

वहीं अनुज सिंघल ने कहा कि एमएंडएम का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। शेयर 50 DMA के सपोर्ट पर अच्छी खरीदारी देखने को मिली। 3 दिनों से 61% का औसत डिलिवरी वॉल्यूम दिखा। एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर IVs है। अनुज सिंघल ने कहा शेयर का ओपन इंटरेस्ट एक साल के शिखर पर पहुंचा है। वायदा में दूसरे दिन मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments