देश में हीटवेव से इन सेक्टर्स में दिख सकती है तेजी, इनको होगा फायदा

0
हीटवेव

देश में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने इस बार तगड़ी गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है. जबरदस्त गर्मी पड़ने के कारण देश में एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर बनाने वाली कंपनियों की सेल जबरदस्त रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा आइस क्रीम बनाने वाली कंपनियों और कृषि कंपनियों के शेयर पर भी लू थपेड़ों का असर दिख सकता है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि इससे किन सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल सकती है.

कूलिंग एसेंशियल पर असर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, हीट वेव की आशंका से कूलर, पंखे, एसी और फ्रिज की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. हालांकि, ऐसा नहीं माना जा सकता कि इसका पॉजिटिव असर ही इन कंपनियों के शेयर पर पड़ेगा. इनमे वोल्टास लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया, सिम्फनी के शेयर पर इसका असर दिख सकता है. वित्त वर्ष 2012 से 22 के दौरान चार बार हीट वेव का बड़ा असर दिखा था जबकि वित्त वर्ष 2002 से 12 के दौरान ऐसा एक बार भी नहीं हुआ. मगर, इन कंपनियों का रेवेन्यू सीएजीआर वित्त वर्ष 2002 से 12 के दौरान बेहतर रहा था. हालांकि, मौसम विभाग के अनुमान से इन कंपनियों को कारोबार बढ़ाने में मदद मिलने वाली है. यदि बीईई के नियमों को बदलाव नहीं हुए और प्राइसिंग स्थिर रही तो सेक्टर की ग्रोथ इस बार होगी.

बड़ी कंपनियों के उत्पाद ज्यादा खरीद रहे कस्टमर

ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार, लोग अब छोटी कंपनियों के बजाय इन बड़ी कंपनियों के उत्पाद खरीदने पर जोर देने लगे हैं. इससे इन व्हाइट गुड्स एंड ड्यूरेबल कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ सकता है. साथ ही इनका मुनाफा भी बेहतर रहने का अनुमान है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन कंपनियों में से हैवेल्स इंडिया का स्टॉक सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

आइस क्रीम कंपनियों और ब्रेवरीज पर असर

हीट वेव का पॉजिटिव असर आपको ठडंक पहुंचाने वाली कंपनियों पर भी दिख सकता है. इसमें वाडीलाल आइस क्रीम के शेयर्स लेकर वरुण बेवरेजेस और यूनाइटेड ब्रेवरीज तक की कंपनियां शामिल हैं. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर्स पर अच्छा असर दिख सकता है.

एग्रीकल्चर पर पड़ेगा बुरा असर

जहां ठंडक पहुंचाने वाली कंपनियों को हीट वेव का फायदा होगा वहीं, एग्रीकल्चर सेक्टर पर इसका नेगटिव असर पड़ने की उम्मीद है. एग्रीकल्चर सेक्टर के शेयर्स पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments