जैसे ही इस खगोलीय घटना का समय नजदीक आएगा आपकी परछाई गायब होने लगेगी। यहां तक की आपके आस पास की बिल्डिंग्स, खंभों की भी परछाई गायब हो जाएगी। इस घटना को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप सूरज की रोशनी में पानी की बोतल, टॉर्च भी खड़ी करके रख सकेत हैं। 12.24 के चंद सेकंड बाद ही आपको एहसास होगा कि इन सभी चीजों की परछाई गायब हो गई है। इसे Zero Shadow Time कहते हैं।






